आखिर पुलिस के बिछाये जाल में फंस ही गये

गाजीपुर – शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छह शराब तस्करों को अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी हृदयानंद सिंह के निर्देश पर शहर में हो रहे शराब के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए एक अभियान चलाया गया जिसमें कोतवाल राजीव सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की देर शाम 6 शराब तस्करों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों के पास से 7 पेटी देशी, 30 लीटर केमिकल, 1200 खाली शीशी, 1100 ढक्कन और 7 खाली कार्टून बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित गुप्ता निवासी मोहम्मद पुर थाना कोतवाली, गाजीपुर, राजू गुप्ता निवासी शिवापुर बीकापुर थाना कोतवाली गाजीपुर, रोहित गुप्ता निवासी विशुनपुर पिपरही थाना जंगीपुर, राम अवध बिंद निवासी तारापुर बिलैचिया थाना कोतवाली, राम अवतार बिंद निवासी टैक्सी स्टैंड थाना कोतवाली व कपूरचंद गुप्ता निवासी बकुलियापुर थाना कोतवाली है। राजीव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में से दीपक जो कि वाराणसी का रहने वाला है वह अभी फायर चल रहा है जिसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीमों में रामसकल यादव, विनय सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, राघवेंद्र, राकेश सिंह, सदानंद यादव हरिकिशुन प्रजापति आदि शामिल थे।

Leave a Reply