आखिर बीटीसी अभ्यर्थीयों में बी०एड०वालो के खिलाफ आक्रोश क्यों ?

गाजीपुर – बीएड डिग्रीधारकों को भी प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त होने की मान्यता देने के फैसले का बीटीसी अभ्यर्थियों ने कड़ा विरोध किया है। इसको लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के. बालाजी का घेराव किया और सरकार के विरोध में नारे भी लगाए। बीटीसी अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा।