आखिर बीडीओ के प्रति ग्रामप्रधानों मे इतना आक्रोश क्यो ?

गाजीपुर-स्थानीय विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को एमएलसी विशाल सिह चंचल को पत्रक देकर सादात खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिह के स्थानांतरण की मांग की। उनकी कार्यशैली का पुरजोर विरोध किया। प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिह हकाडू ने कहा कि प्रधानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास के चयन में मनमानी, विकास योजनाओं में कमीशनखोरी की मांग, कमीशन न देने पर बीडीओ द्वारा जांच में फंसाने का धौंस देना आदि ऐसे मुद्दे हैं, जो अक्षम्य हैं। मिर्जापुर प्रधान प्रतिनिधि किशोर यादव, इकरा प्रधान भिक्खू यादव, बहरियाबाद प्रधान डा. नेसार अंसारी, खजुरहट के धर्मपाल यादव, हुरमुजपुर के लालचन्द्र चौहान, ब्लाक अध्यक्ष रामनरेश यादव, संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिह पप्पू आदि ने बीडीओ के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए एक सप्ताह के अंदर उनका स्थानांतरण करने की मांग की। इस मौके पर राणा यादव, अंकुर सिह, वकील सिह, ओमप्रकाश, महेन्द्र यादव, फूलचंद्र राम, राजू सिह, उमेश, वंशराज यादव, नंदा सिह, मनोज सिह, राजेश सिह, पवन पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply