आखिर वह कौन है ? जिसे योगी आदित्य नाथ का है 26 शाल से इन्तजार

गोरखपुर लोकसभा से पाँच बार के सांसदऔर वर्तमान मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की उसे 26 साल से इन्तजार है। कल ०7अगस्त को रक्षाबंधन है और जैसे हर बहन को अपने भाई का इन्तजार होता है उसी तरह आदित्य नाथ की सबसे छोटी बहन शशि को अपने भाई का रक्षा बंधवाने के लिये इन्तजार है। आदित्य नाथ योगी उर्फ अजय सिह की तीन बहने है , सब से छोटी बहन शशि की शादी योगी के घर छोडने से काफी पहले हो चूकी थी लेकिन शशि हर रक्षा बंन्धन अपने भाई अजय को राखी बांधने मैके आ जाती थी। शशि ऋषिकेश से 30 किलोमीटर दुर एक पहाडी पर स्थित नीलकंठ मंदिर के पास रहती है। 26 साल पुर्व जब से अजय सिह उर्फ योगी आदित्य नाथ ने घर छोडा है शशि प्रतिवर्ष डाक से गोरखपुर राखी भेजती है लेकिन उसे यह पता नही है कि उसकी भेजी हुई राखी उसके भाई को मिलती है या नही लेकिन इस बार उसकी हार्दिक इच्छा है कि इस रक्षाबंन्धन पर उनका भाई और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके घर आ कर राखी अवश्य बधवाये। इश्वर उनकी इच्छा पुरी करें यही गाजीपुर टुडे की भी कामना है।

Leave a Reply