आग लगाने से सब कुछ स्वाहा

गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धमराव गाँव मे राम जी यादव के घर मे आग लग जाने से लगभग एक लाख का नुकसान हो गया ।आग लगने से उनका घर व गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया ।जिसमें अनाज ,कपड़ा ,भूसा आदि सामान जल कर राख हो गया। गाँव से बाहर घर होने के कारण पानी का साधन न होने के कारण आग ने पूरे घर को अपने चपेट में लिया। आग की लपटें इतना तेज थी बगल में रखी तीन मड़ईयां भी जल कर खाक हो गयी। आग लगभग रात्रि 9 बजे लगी अंधेरा होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था ।फिर भी अगल – बगल के ट्यूबेलो को चलाकर किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर करीब तीन घण्टे बाद काबू तो पाया लेकिन तब तक पूरा घर जल कर खाक हो गया ।आग लगने का कारण का पता नही चल पाया है ।पीड़ित परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया

Leave a Reply