आज बुथों के लिए ,रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

गाजीपुर – त्रि स्तरीय पंचायत उप चुनाव का मतदान गुरुवार को कराया जाएगा। इसके लिए 25 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं ।पोलिंग पार्टियां संबंधित विकासखंड मुख्यालय से आज शाम, मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगी। जिले में ग्राम पंचायत के प्रधान के कुल 8 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य की एक सीट के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है । क्षेत्र पंचायत सदस्य अख्तियारपुर की सीट अनारक्षित है ,जबकि सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत लावां तथा जमांनिया के सोनहरियां का ग्राम प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित है । कासिमाबाद के डाही गांव का अनुसूचित जाति तथा मुहम्मदाबाद के भदेसर ,देवकली ब्लाक के किशोहरी ,रेवतीपुर ब्लाक के परमानंदपुर, सादात ब्लाक के आसपुर के ग्राम प्रधान का पद अनारक्षित है ।इसके अलावा सादात विकासखंड के ग्राम पंचायत बौरवा का प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है । इस चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत के प्रधान के कुल 28 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। कुल मतदाता 15925 है। इसके लिए कुल बुथ 28 बनाए गए हैं ।मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगा । कुल 25 पोलिंग पार्टी बनाई गई है।

Leave a Reply