आज से ब्लाको पर लटकेगें ताले,मनरेगा कर्मी हडताल पर
लखनऊ-उ०प्र०ग्राम्य विकास माहापरिषद के अपील पर आज से उत्तर प्रदेश के सभी विकास खंण्डो पर 23 जूलाई तक ताले लटकते मिलेगे। घोषित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत बचाओ , ब्लॉक बचाओ तथा विकास खंण्डो के सुदृढीकरण की मांग को लेकर यह आन्दोलन प्रत्येक जनपद के ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक धरना प्रदर्शन होगा।