आज होगा डी०एम०गाजीपुर व आंगनबाडी संगठन के मध्य वार्ता

गाजीपुर- राशन कार्डो व समाजवादी पेन्सन के सत्यापन से इन्कार कर रही  गाजीपुर की आंगनबाडी कार्यकरत्रीयों के जिला संरक्षक सूरज प्रतप सिह व जिलाधिकारी के  मध्य सत्यापन करना है या नही इस बात का फैसला आज राइफल क्लब मे बार्ता के बाद हो जायेगा। आंगनबाडी कार्यकरत्रियां मुख्य सचिव राहुल भटनागर के द्वारा वर्ष 2016 मे जारी उस परिपत्र  का हवाला दे रही है जिस मे कहा गया है  कि ” आंगनबाडी कार्यकरत्रीयों से गैर बिभागिय कार्य न लिया जाय ” । 


जिलाधिकारी गाजीपुर के इस आदेश के खिलाफ ईलाहाबाद  हाईकोर्ट मे आंगनबाडी के जिला संरक्षक  सूरज प्रताप द्वारा दाखिल याचिका मे कोर्ट ने डी०एम० गाजीपुर से 5 जूलाई तक यह पुछा है कि  ” गैर बिभागीय कार्य मे आप ने कैसे ड्यूटी लागाया है ” अब आज देखना है क्या निर्णय ह़ोता है

Leave a Reply