आटो और ट्रैक्टर में भिडंत, एक की मौत चार गंभीर
गाजीपुर – शनिवार को मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पास भयानक सड़क सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन – फानन घायलों को इलाज के लिए मोहम्मदाबाद और जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरा ऑटो गाजीपुर से मोहम्मदाबाद की ओर जा रहा था, तभी बालू लदे ट्रैक्टर से उसकी हरिहरपुर के पास जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। भयानक हादसे में टेंपो में सवार रजदेपुर निवासी रियाज आयु 17 वर्ष की मौत हो गई जबकि 4 लोग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए है।