गाजीपुर – मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने विकास भवन के पास बन रहे आडिटोरियम हाल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यो की प्रगति को दखा और उन्होने कहा कि कार्य में तेजी लाया जाय। अबतक कार्यो की प्रगति पाइप कैप व फाउन्डशन हो चुका है। इसकी लम्बाई ऊची
रखने को कहा सरिया की गुणवत्ता देखी सरिया को जमीन की मिट्टी से चट न हो उससे खराब हो सकते है। उन्होने निर्देश दिया कि सरिया को चार बास के पाये पर रख कार्य किया जाय। गिट्टी की गुणवत्ता में कमी पायी गयी जिसपर मुख्यविकास अधिकारी ने ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता की गिट्टी व सिमेन्ट का ही प्रयोग करने को कहा। विद्युत कनेक्शन न होने पर तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि वहा मौके पर विद्युत आपूर्ति की जाय।
निरीक्षण के दौरान अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जे0ई0, इंजिनियर एवं कार्य करने वाले लेबर उपस्थित रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma