आप भी हो जायें सावधान ऐसे फोन कल्स से

गाजीपुर-दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर (पोपरहा) गांव की महिला रविवार को साइबर क्राइम की शिकार हो गयी। जालसाजों ने उसके खाते से तीन बार में 34 हजार पचास रुपये उड़ा दिया। पीड़ित महिला वंदना चौहान ने बताया कि उसका पति राजेश चौहान रोजी रोटी के लिए बहरीन में रहकर काम करते हैं। घर पर वह बच्चों संग रहती है। खाता बद्धूपुर स्थित यूनियन बैंक में है। रविवार की शाम उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया। कहा कि अपना एटीएम नंबर बताओ नहीं तो बंद यह हो जाएगा। एटीएम न बंद हो इसलिए खाता नंबर बता दिया। कुछ ही देर में तीन बार में खाते से पैसे निकालने का मैसेज पढ़कर होश उड़ गए। सोमवार को बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी और अपना खाता बंद कराया। इस घटना की लिखित सूचना उसने दुल्लहपुर थाने पर दी गई है।