आफत मे अफजाल ,कौएद का सपा मे बिलय रद्द
लखनऊ- कौमी एकता दल और समाजवादी पार्टी का बहु प्रचारित बिलय आज खटाई मे
पड गया । समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक लगभग ढाई घंटे चली और उस मे यह बोर्ड ने कौमी एकता दल का बिलय ना मंजूर कर दिया । वही संसदीय बोर्ड मे अमर सिह और बेनी प्रसाद वर्मा को सामिल करने का निर्णय लिया। बोर्ड मे मंत्रीमंडल से बाहर किये गये बलराम यादव को पुनः मंत्रिमंडल मे वापस लिये जाने का निर्णय लिया गया ।