आये दिन चोरीयों से दहशत में ग्रामीण

गाजीपुर-रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी मनोज राय के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर 1.50 का आभूषण, 65 हजार नकदी, महंगी साड़ियां व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिए। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। रात के पहर मनोज राय खाना खाकर पत्नी व बच्चों के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर चोर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर बक्सा व अटैची में रखा लाखों का माल पार कर दिया। खटपट की आवाज सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुली तो चोर सामान लेकर भाग निकले। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। थानाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।