आरटीआई के जबाब में सादा पेपर भेजा-स्वास्थ्य विभाग का कारनामा

गाजीपुर-करंडा ब्लाक के मैनपुर के पडोस स्थित बक्सा गांव निवासी जगदीश पटेल ने बीते 25 मई को आरटीआइ के तहत मुख्य चिकित्साधीक्षक को पत्र भेजकर सूचना मांगी थी कि पुराने जिला चिकित्सालय से नवनिर्मित जिला अस्पताल के भवन में स्थानांतरण में सामान ढुलाई पर कितनी धनराशि खर्च की गई। इससे संबंधित प्रमाणित कागजात, विभागीय मद में खर्च प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ जानकारी मांगी थी। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों के मीनू से संबंधित समय-समय पर जारी कागजात की प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करने की मांग की थी लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी देने के बजाए उपडाकघर मारकीनगंज से लिफाफे के अंदर सादा कागज भेज दिया। इसके बाद उन्होंने बीते 23 अगस्त को प्रथम अपील अधिकारी सीएमओ से जानकारी मांगी है ।