आरे ! जखनियां वाले वेरी-वेरी हैप्पी क्यों ?

गाजीपुर-आज जखनियां के लिए गौरवशाली ऐतिहासिक पल रहा। वर्षों से क्षेत्रीय लोगों की माँग थी कि यहाँ से लखनऊ के लिए कोई सीधी ट्रेन चले । एक मात्र कृषक एक्सप्रेस है जो घुमावदार होते हुवे जाती है जिसको स्वीकार करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज नई इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया। ये मऊ, जखनियां होते हुवे लखनऊ जायेंगी। मऊ से हरी झंडी दिखा के नई ट्रेन के साथ जखनियां आये मंत्री मनोज सिन्हा ने ट्रेन को रवाना करने के बाद स्टेशन परिसर में सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि पूरे भारत मे जितने भी विकास के कार्य हो रहे है ये यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सोच व उनके नीति है । भारत विकसित भारत हो, आधुनिक भारत हो, सर्वश्रेष्ठ भारत हो जो आने वाले समय मे बनके रहेंगा। उन्होंने कहा जबसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बने है देश के साथ पूरे पूर्वांचल का आज़ादी के बाद अदभुत विकास हुआ है ,कार्य मे पारदर्शिता आयी है। वर्तमान में आपका क्षेत्र रोजगार देने वाला क्षेत्र होने जा रहा है। विपक्षी नरेंद्र मोदी जी के विकास से घबरा गए है उनको कुछ सूझ नही रहा है उनके काले कमाई सब रास्ते बन्द हो गए है। जनता का मोह विपक्षियों से भंग हो गया है जिससे बौखला कर बिना मतलब का तेल-पानी का मेल बना रहे है। हकीकत सबको मालूम है कि बाद में तेल और पानी अलग हो जाता है। वाराणसी से स्नातक एमएलसी केदारनाथ सिंह ने कहा भाजपा ही ऐसा दल है जो सबका साथ सबका विकास के साथ काम करता है। मनोज सिन्हा जी जबसे केंद्रीय मंत्री बने है निरंतर विकास की गाथा लिखते जा रहे है। जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा जबसे ग़ाज़ीपुर के लोगो ने मनोज सिन्हा को सांसद बनाया है उनको पूर्व के सांसद और वर्तमान के सांसद में अंतर समझ आ रहा होंगा ।यह बताने की जरूरत नही है। प्रभुनाथ चौहान ने कहा जितना सम्मान पिछडो को इस सरकार ने दिया उतना कीसी ने नहीं दिया है । इस मौके पर वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह, नवनिर्वाचित युवा मोर्चा के राजेश भारद्वाज, पिछड़ा मोर्चा के इंद्रदेव कुशवाहा, अनुसूचित मोर्चा के श्यामनारायण राम, प्रदेश का0 स0 सुनील सिंह, मुराहु राजभर, रा0का0स0 किसान मोर्चा अमित यादव, विपिन सिंह, मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह । कार्यक्रम का संचालन युवामोर्चा के उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा और अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने किया

Leave a Reply