आर०एस०एस० प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ कांग्रेसीयों का बिरोध प्रदर्शन
जखनियां ( गाजीपुर) – यूथ कांग्रेस के पूर्वी जोंन प्रभारी एवं प्रदेश सचिव अजय चंद्र चौबे के नेतृत्व में जखनियां बाजार के चौजा त्रिमुहानी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के सेना पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया तथा प्रतीकात्मक रुप से पुतला भी फूंका । यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय चंद्र चौबे का कहना था की आर यस यस प्रमुख ने अपने बयान से भारतीय सेना के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने सतेन्द्र गुप्ता , शंभू ,आशीष पांडे, सतीश श्रीवास्तव, अंसू पांडे ,वेद प्रकाश पांडे, सर्वानंद ,मोहन राजभर ,सती रामसिंह, राजकुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।