आलू लदा ट्रैक्टर गंगा मे डूबा, ड्राइवर सलामत
गाजीपुर- रामपुर उर्फ साधुपुर निवासी आलू किसान मुन्ना उपाध्याय अपने खेतों से आलू की खोदाई करवा कर उसे बोरा में भरवा कर अपने ट्रैक्टर पर लादकर कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए भेज रहे थे । ट्रैक्टर मालिक के आदेश पर ड्राइवर सोनू आलू लदे ट्रैक्टर को लेकर कोल्ड स्टोरेज में आलू रखवाने के लिए चला। ड्राइवर सोनू जब ट्रैक्टर को लेकर रामपुर – सेमरा को जोडने वाले पीपा पुल पर जब ट्रैक्टर चढ़ने लगा तो, अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया । अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने लगा तो ड्राइवर सोनू ने ट्रैक्टर से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस हादसे में आलू सहित ट्रैक्टर गंगा नदी में डूब गया।