आसाम मे जन्म और गाजीपुर मे मौत
ग़ाज़ीपुर- पूर्व मध्य रेलवे दानापुर -मुगलसराय रेल खंड के भदौरा और उसियां स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर भदौरा रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पोल संख्या 690/14 के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। सेवराई पुलिस को सूचना मिली कि भदौरा और उसिया गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात का शव हत्या करके रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह अपने दो साथियों के साथ भदौरा स्टेशन से पश्चिम आउटर सिग्नल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्हें खून से लथपथ घायलावस्था में एक युवक करहता हुआ दिखाई दिया उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया तो उसने आने में असमर्थता जताते हुए विलंब होने की बात बताई किसी तरह प्राइवेट नर्सिंग होम से एंबुलेंस मंगा कर ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक के पॉकेट से मिले पैन कार्ड और आधार कार्ड के अनुसार आसाम प्रदेश के चिरांग जिला के बिजनी तहसील अंतर्गत अंगूरी गांव निवासी मरांग मुर्मू के पुत्र धुनाराम मुर्मू आयु 23 वर्ष के रूप में उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।