दिल्ली- अब तक EVM के खिलाफ भारत के लगभग सभी राजनैतिक दल बोल चूके है सिर्फ भाजपा को छोड कर लेकिन अब लगता है कि भारत निर्वाचन आयोग और EVM की जान कानून के फंदे मे फंसती नजर आ रही है। अब तक भारत निर्वाचन आयोग भी किसी मजे हुए राजनैतिक दल कि तरह मिडिया मे EVM हैक करने की चुनवती तो देता लेकिन स्थान , तिथि और समय का कोई उल्लेख नही करता और टी०वी० चैनल वाले गला फाड कर चिल्लाना शुरू करते, निर्वाचन आयोग का चैलेंज कोई EVM हैक कर दिखाये। दिल्ली नगर निगम के विधान सभा मुडंका के वार्ड नं०36 से NCP के प्रत्याशी केशव जी का कहना है कि जिस बुथ मे मेरे परिवार का 9 वोट मुझे पडा , उस मे EVM मुझे मात्र 4 वोट दिखा रही है मेरे परिवार का 5 वोट कहाँ गया और किस के उपर गया । जब कि मेरा परिवार कोर्ट मे सपथ पत्र देने को तैयार है। केशव इस अनियमितता के संदर्भ मे जब भी आर०ओ० से मिले आर०ओ०ने उन्हे शांन्त रहने को कह कर चलता कर दिया। केशव ने जब इस संदर्भ मे पुलिस मे शिकायत करना चाहा तो पुलिस ने कहा कि हमारी डियूटी सुरक्षा की है ये हमरे कार्यक्षेत्र मे नही आता है, इस के बाद केशव ने 100 नंम्बर पर फोन किया इस के बाद केशव जी की FIR नं०48B दिनांक 26-04-2017 दर्ज किया गया। केशव जी का मोवाईल नं० – 09211352001 है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma