इयरफोन बना काल ,ट्रेन से कट मरा

गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र में अपने नाना के घर रह रहे मेहनाजपुर निवासी रामचरण पाल का पुत्र गोपाल पाल (15) फरीदहां अपने नाना रामदेव पाल के घर पर रह कर पढ़ाई करता था। आज सुबह वह अपने दोस्तों के साथ भेड़ों को चराने के लिए निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोपाल ने भेड़ों को चरने के लिए खेतों की तरफ छोड़ दिया। इसके बाद वह कान में मोबाइल का ईयरफोन लगाए रेलवे लाइन की तरफ आया। पटरी को तकिया बना कर उस पर लेट गया। इस दौरान दोपहर में जौनपुर की तरफ से आ रही सुहेलदेव एक्सप्रेस उसका सिर धड़ से अलग करती हुए निकल गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। साथ भेड़ चराने गए साथियों ने दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव लेकर घर चले गए। दुर्घटना को लेकर लोगों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि शायद गोपाल ईयरफोन से गाना सुन रहा होगा। इसी वजह से उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी होगी

Leave a Reply