ईद-उल-अजहा कल, तैयारियां सब की पुरी

गाजीपुर -मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व ईद-उल-अजहा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी अकीदत से 22 अगस्त को मनाया जाएगा। मस्जिदों को रंग-रोगन किया जा चुका है। कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी देर रात तक होती रही। विशेश्वरगंज स्थित ईदगाह में होने वाली नमाज के लिए रूट डायवर्जन कर दिया गया है, वहीं प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिलाधिकारी के बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिहने विभिन्न कुर्बानी के स्थानों का निरीक्षण कर जरूरी हिदायतें दिए। उधर, नगरपालिका की ओर से मलबे को दबाने के लिए गड्ढे खोदे जा चुके हैं। उसे गलाने के लिए चूना, नमक और ब्लीचिंग पाउडर का इंतजाम किया गया है।

Leave a Reply