उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर सचिव की बची जान

गाजीपुर – पांच दिनों से खरीददारी न होने की वजह से नाराज किसानों ने साधन सहकारी समिति गोड़सरा , सेवराई के सचिव मथुरा कुशवाहा को रस्सी से बांधकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने चेताया कि अगर किसानों की समस्याएं जल्द दूर नहीं हुई तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। सेवराई गांव निवासी किसान आशू सिंह, अरविंद सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, रामप्रवेश सिंह, सूचित कुशवाहा, विजय प्रताप सिंह, लमनदार कुशवाहा, नन्हे, रामनारायन कुशवाहा आदि ने बताया कि विगत पांच दिनों से साधन सहकारी समिति गोड़सरा पर बोरा उपलब्ध न होने के चलते खरीदारी पूर्ण रूप से बंद है। संबंधित अधिकारियों की ओर से किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान नेता भानूप्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा गेहूं उतारने को लेकर पल्लेदारी मांगी जा रही है। बोरा मंगाने को लेकर भी हमें अतिरिक्त खर्च देना पड़ता है जो नियम विरुद्ध है। पांच दिनों से खरीदारी न होने से क्षेत्रीय किसान परेशान हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से बातचीत की गई है अगर बोरा उपलब्ध नहीं है तो जल्द से जल्द बोरा उपलब्ध कराकर खरीदारी शुरू कराई जाएगी। किसानों की समस्याएं निश्चित तौर पर दूर की जाएगी। सभी किसानों से गेहूं की खरीदारी पूरी की जाएगी

Leave a Reply