उसने आत्महत्या तो किया लेकिन क्यों ?

गाजीपुर- पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में रविवार की सुबह सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा गांव के एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ एक शव मिला। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने मरदह पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विडियोग्राफी कराकर शव को पेड़ से उतरवाया। जमातलाशी के दौरान युवक के जेब से मोबाइल मिला। जिसके आधार पर युवक की पहचान धर्मागतपुर गांव निवासी सरवन 23 वर्ष के रुप में हुई। इस मामले में मरदह एसओ का कहना है कि युवक ने आत्महत्या किया है। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply