उ०प्र०काँग्रेश के अध्यक्ष बने राजबब्बर

लखनऊ- उ०प्र०काँग्रेश के इतिहास मे आज दो अप्रत्याशित घटनाओं को देखने का मौका मिला ,एक तरफ राहुल गाँन्धी और उ०प्र०

image

प्रभारी गुलाम नवी आजाद की उपेक्षा से परेशान निर्मल खत्री ने स्तिफा दिया तो ,दुशरी तरफ चार घंटे भी नही बिते की काँग्रेश ने उ०प्र०काँग्रेश का नया अध्यक्ष के नाम के रूप मे राजबब्बर के नाम का एलान कर दिया। आज उ०प्र०के प्रभारी गुलाम नवी आजाद के घर पर सांम हुई बैठक मे सोनीया गन्धी और प्रियंका गान्धी भी सामिल हुई। वर्ष 1989 मे अभिनेता से जनता दल के प्लेट फार्म से नेता बने राजबब्बर तीन बार सांसद रहे है। वर्ष 2006 मे समाज वादी पार्टी ने  राजबब्बर को पार्टी विरोधी गतिविधियों मे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Leave a Reply