उ०प्र०के दिव्यांगों को अब 4 % आरक्षण
गाजीपुर – यूपी के दिव्यांग जनो को अब सरकारी नौकरी में 4 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। सरकारी विकास योजनाओं में जैसे- आवास, शौचालय आदि में दिव्यांग जनो के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर के भगीरथ प्रयास से यह असंभव कार्य संभव हो गया है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिव्यांग जनो के लिए लखनऊ से लेकर दिल्लीं तक के दरबार में गुहार लगाई। पीएम मोदी के विशेष निर्देश पर प्रदेश में यह व्य्वस्था लागू हो गयी है। इस संदर्भ में पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वाचल न्यूज डॉट काम को बताया कि नौकरी व विकास कार्यो में दिव्यांग जनो के आरक्षण का प्रस्ताव पास हो गया है। शीघ्र ही शासनादेश सभी विभागों में चला जायेगा। उन्हो्ने बताया कि पांच वर्ष के कम मूकवधिर दिव्यांग बच्चो के सर्जरी के लिए पहले की सरकारो में 10 हजार रूपये की सहायता मिलती थी जिससे दिव्यांग जन के परिवारो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। हमने ऑपरेशन में खर्ज को देखते हुए दिव्यांग जन के परिवारो को सर्जरी के लिए 6 लाख रूपये देने का ऐलान किया है.