उ०प्र०भाजपा के लिए मुसीबत बनेगे हार्दिक पटेल

image

सुरत जेल से रिहा होने पर हार्दिक पटेल का जिस अंदाज मे गुजरात का पटेल समुदाय ने स्वागत किया उसे देख कर भाजपा नेताओं के माथे पर बल पडना स्वभाविक है। हाईकोर्ट के आदेश पर छै माह हार्दिक पटेल  को गुजरात से बाहर गुजारना है । हार्दिक पटेल के निकटम सुत्रो के अनुसार हार्दिक छै माह तक राजस्थान के उदयपुर मे रह कर उ०प्र०विधान सभा के चुनाव मे भाजपा के खिलाफ कुर्मी वोटो को लाम बन्द करेंगे। आनेवाले समय मे विहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार और हार्दिक पटेल के साथ पुर्वांचल मे अपना दल की कृष्णा पटेल कुर्मी वोटो को कितना प्रभावित कर पाये गे यह देखना  काफी रोचक होगा।

Leave a Reply