गाजीपुर-विधान सभा जमानियाँ के पुर्व विधायक और बर्तमान मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा०राजकुमार सिह गौतम ने गाजीपुर शहर के नबाबगंज मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ” उत्तर प्रदेश मे फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। डा०राजकुमार गौतम ने अपने इस बिश्वास का आधार बताते हुए कहा कि भाजपा के प्रायोजित सर्वे को छोडकर सभी स्वतंत्र सर्वे एजेंसी इस बात को प्रमाणित करती है कि उत्तर प्रदेश मे सपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत की सर्वाधिक प्रतिष्ठित और प्रमाणित सर्वे एजेंसी चाणक्या की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अब तक हुए सभी चरणों के मतदान मे सपा और कांग्रेस गठबंधन सब से आगे चल रहा हैं। एवीपी न्यूज चैनल के द्वारा कराये गये सर्वे के अनुसार भी उत्तर प्रदेश मे सपा की सरकार बनने जा रही है। आजतक का सर्वे भी इस सच्चाई को चीख-चीख कर कह रहा हैं।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma