उ०प्र० के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने टी०वेंकटेश ने कार्यभार संभाला

लखनऊ- 1988 बैच के आई.ए.एस.अधिकारी टी.वेंकटेश ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यनिर्वाचन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। इस से पुर्व भारत निर्वाचन आयोग ने इस पद पर नितिन रमेश गोकर्ण को उत्तर प्रदेश का सी.ई.ओ. बनाया था लेकिन गोकर्ण ने परिवारीक कारणों से पद स्वीकार करने से इन्कार कर दिया । टी.वेंकटेश इस से पुर्व लखनऊ मंडल के कमीश्नर रह चूके है।