उ०प्र० बार कौंसिल के चुनाव का मतदान सम्पन्न

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चुनाव के दूसरे दिन शनिवार को कराए गए मतदान में 936 अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह से दो दिन में कुल 2427 मतदाताओं में से 1720 ने मतदान किया। मतपत्रों को सील कर भेजे जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पीठासीन अधिकारी जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कुमारी मलिका बेगम ने सहयोग करने वाले सहायक शासकीय अधिवक्ताओं एवं जिले के सभी मतदाता अधिवक्ताओं का मतदान सकुशल संपन्न कराने पर आभार व्यक्त किया है। मतदान के चलते बार सभागार में दिन भर गहमा-गहमी रही। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किएि गए थे।

Leave a Reply