एएनएम पर एफआईआर दर्ज

गाजीपुर-मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रसव पीड़िता हंशा देवी की मौत के बाद परिजनों द्वारा किये गये हंगामे के कारण मंगलवार को भी सीएचसी पर सन्नाटा पसरा रहा। परिजनों की तहरीर पर एएनएम मंजू राय के खिलाफ मुहम्मदाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

सीएचसी पर तैनात एएनएम मंजू राय पिछले 15 वर्षों से सीएचसी पर तैनात हैं। उनका यहां से तबादला किया तो जाता है, लेकिन विभाग में अच्छी पकड़ होने के कारण वह फिर से मुहम्मदाबाद सीएचसी चली आती है। जबकि एएनएम मंजू राय को यहां से हटाने के लिए लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं। मंजू राय अपने कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। विभाग में उनकी पकड़ इतनी अच्छी है कि उनका तबादला होने के कुछ दिनों बाद ही वह पुन: मुहम्मदाबाद सीएचसी पर आ जाती हैं।

हंशा के परिजनों सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों के सांठ-गांठ से वह 15 वर्षों से यहां जमी हुई है। सोमवार को सीएचसी पर कोई लेडी डाक्टर नहीं थी, हंसा के पति व अन्य परिजन उनसे कहते रहे कि अगर आप इलाज नहीं कर सकती हैं तो जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दीजिए, लेकिन एएनएम मंजू राय ने पैसे के लालच में उसे रोके रखा और प्रसूता हंसा देवी की मौत हो गयी। मंगलवार को हंसा देवी के पति उमाशंकर यादव अन्य परिजन गम में डूबे रहे। सभी परिजन एएनएम मंजू राय को कोसते रहे और हंशा देवी के मौत का जिम्मेदार उसी को मान रहे है।

Leave a Reply