एक आम के चक्कर में मुर्खो नें एक-दुशरे का सर फोडा- मुकदमा दर्ज

गाजीपुर – कासिमाबाद के खजुहां गांव मे सुबह अनुसूचित बस्ती का गोलू नामक बालक बकरी चराते हुए भीष्म सिह के बगीचे में पहुंच गया और एक-दो आम तोड़ लिया। इसकी जानकारी होने पर भीष्म सिह के घर के लोग पहुंचे और गोलू के घरवालों से भिड़ गए। कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिससे एक पक्ष से अरविन्द , गोलू व दूसरे पक्ष से अभिषेक सिह, वेदप्रकाश सिह, विनोद सिह व कबूतर सिह घायल हो गए। गांव में मारपीट होता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजवाई। इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संतोष सिह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply