एक ठग ऐसा कि ले उडा गहना और पैसा

चंदौली- मुगलसराय रेलवे के प्लांट डिपो कालोनी में शुक्रवार को अजीब ढंग से ठगी का मामला प्रकाश में आया। एक रेल आवास पर एक व्यक्ति खुद को आरपीएफ का सिपाही बताकर पहुंचा। उसने रेलकर्मी की पत्नी को बताया कि उनके पति चोरी के मामले में फंस गए हैं। अगर बचाना चाहती हैं तो रुपये व गहने दीजिए। उसने महिला को मानसिक रूप से धमकाया। डरी सहमी रेलकर्मी की पत्नी ने बिना कुछ समझे उक्त व्यक्ति को 45 हजार रुपये नकदी, कुछ आभूषण सहित पति से जुड़े दस्तावेज उसे दे दिए। दोपहर में पति के आने के पत्नी को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है। पति ने तत्काल मामले की तहरीर अलीनगर थाने में दी। रेलकर्मी सिम्योन सोरेन रेलवे के टेक्नीशियन-द्वितीय प्लांट डिपो कारखाने में कार्यरत हैं। वे अपनी पत्नी संगीता व बच्चों के साथ प्लांट डिपो कालोनी में रेल आवास में निवास करते हैं। प्रतिदिन की तरह सिम्योन ड्यूटी पर चले गए। उनके बच्चे भी कहीं गए हुए थे। सुबह लगभग 11 बजे एक व्यक्ति बाइक से उनके आवास पर पहुंचा। यहां उसने संगीता को बुलाया और खुद को आरपीएफ का सिपाही बताया। उसने संगीता से कहा कि उनके पति प्लांट डिपो कारखाने में चोरी के मामले में फंस गए हैं। उन्हें आरपीएफ अपने साथ ले गई है। यह सुनते ही संगीता घबरा गईं। कुछ देर बाद संगीता अपने पति को फोन करना चाही तो उक्त व्यक्ति ने रोकते हुए कहा कि आपका और आपके पति को मोबाइल सर्विलांस पर लगा है। उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर आप अपने पति को बचाना चाहती हैं तो हमारी बात मानिए। यह सुनते ही सुनीता घबरा गई। घर में रखी नकदी, आभूषण व कागजात उसे दे दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अलीनगर थाना प्रभारी एएन ¨सह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला ठगी का है, मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply