एफआईआर दर्ज करने के लिए रिस्वत की मांग, विडिओ वायरल

गाजीपुर- मुहम्मदाबाद थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित से एफआईआर दर्ज करने के लिए सरेआम पैसा मांगा जा रहा है। ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी पीड़ित से गुम हुए पासपोर्ट की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग रहा है । फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच के बाद ही आरोपी पुलिसकर्मी पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं ।पीड़ित का पासपोर्ट गुम हो गया वह एफआईआर दर्ज कराने मोहम्मदाबाद थाने पहुंचा थाने पर तैनात पुलिसकर्मी ने गुम हुए पासपोर्ट कीएफआईआर दर्ज करने के लिए खुलेआम ₹500 की रिश्वत मांगी पिडित द्वारा आर्थिक स्थिति कमजोर बताई गई तो पुलिसकर्मी ने कहा गाजीपुर जाओगे शपथ पत्र बनवाने में ही तुम्हारे काफी पैसे खर्च होगें । पिडित ने अनत: रू० 350 दे कर एफआईआर दर्ज कराया गया। वायरल विडियों की सच्चाई क्या है यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा। गाजीपुर टुडे वायरल विडिओ के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।