एम.एल.सी. विशाल सिह की चंचलता से ,असहज पुराने दिग्गज भाजपाई

image

गाजीपुर- कभी अपने दम पर निर्दल एम.एल.सी. का चूनाव जितने वाले विशाल सिह चंचल , आज पुरी तरह से भाजपाई रंग मे नजर आ रहे है। एम.एल.सी. बनने के बाद चंचल के कभी बसपा से परिवार के लिये विधान सभा टिकट मागने की बात बहुत जोर -शोर से उठी थी तो कभी शिवपाल सिह यादव से निकटता का हवाला देकर सपा मे जाने की बात उठी , लेकिन सभी कायस को झुठलाते हुये , एम.एल.सी.विशाल सिह चंचल ने भाजपा का दामन थाम लिया।
भाजपाई एम.एल.सी. विशाल सिह चंचल के गाजीपुर प्रथम आगमन पर सिधौना से लेकर गाजीपुर के  बंसीबाजर स्थित रायल पैलेस तक जिस तरह से जगह-जगह रोक कर उनके लोगों ने गाजे बाजे व फूल मालाओं से स्वागत किया , वह वर्षो से गणेश परिक्रमा कर के भाजपा मे अपनी राजनीति चमकाने वाले  नेताओं के लिये बडी परेशानी का बिषय है। छप्पास रोगी भाजपाई और दुशरे के पैसे पोस्टर बैनर लगवाने वाले भाई लोग काफी परेशान नजर आ रहे है।

Leave a Reply