एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ निकला मशाल जलूस

गाजीपुर -भारत सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए बदलाव को लेकर देश के सवर्णों व पिछडे में काफी आक्रोश व्याप्त है ।इसी आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए गाजीपुर में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सवर्ण व पिछडे समाज के लोगों का एक मशाल जुलूस आमघाट गांधी पार्क से चलकर महुआबाग,अफीम फैक्ट्री होते हुए कचहरी स्थित स्वर्गीय सरयू पांडे पार्क में आना था , लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए जिला प्रशासन ने मशाल जुलूस निकालने वाले संगठन को मात्र 50 लोगों के साथ मशाल जुलूस निकालने की अनुमति दिया और मार्ग मे की लम्बाई मे भी कटौती कर दिया। आमघाट से चलकर कचहरी तक आने वाले जुलूस को मात्र महुआबाग चोराहे तक सीमित कर दिया। इसके बाद 50 कार्यकर्ताओं के साथ राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मसाल जुलूस आमघाट गांधी पार्क से निकलकर महुआबाग चौराहे तक आया। जुलूस में लोग नारे लगा रहे थे भाजपा सरकार होश में आओ, होश में आओ, होश में आओ। जितनी संख्या में मशाल जलूस जितने युवा थे उससे कहीं ज्यादा पुलिस और पीएसी वालों की संख्या थी ।सुरक्षा में SP सिटी ,शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी चल रहे थे।मशाल जलूस मे मोहन सिह, अजीत सिंह, पप्पू सिह, सुरज प्रताप सिह, सौरभ ,अभिशेक,गर्वजीत, कमलेश, शुनील, अमितेश ,निरज आदि युवा मशाल जलूस मे थे।

Leave a Reply