एससी-एसटी एक्ट में संसोधन के खिलाफ कायश्थ महासभ

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सरजू पांडे पार्क में आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने SC- ST एक्ट में संशोधन बिल लाने के खिलाफ भाजपा की केंद्र सरकार की कड़ी निंदा किया एवं इस बिल को सवर्णों के खिलाफ मोदी सरकार की दगाबाजी बताया। महासभा के राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी वर्मा ने SC- ST एक्ट में आए संशोधन बिल की चर्चा करते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में भाजपा अपना विवेक खो चुकी है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर भाजपा पर सवालिया निशान करते हुए कहा कि भाजपा का तुष्टिकरणवदी चेहरा उजागर हो चुका है। महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस एक्ट के तहत बिना जांच के गिरफ्तारी अमानवीय कदम है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से 9 सितंबर को लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने की आवाहन करते हुए संगठन के कार्य को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रुप से गोरख प्रसाद सिन्हा, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विदेश्वर सिन्हा, परमानंद श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, अमर सिंह राठौर, बालेश्वर नाथ वर्मा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील दत्त श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, अरुण सहाय, राजू श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, नन्हे, मनोज श्रीवास्तव, संजय आदि उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मोहनलाल श्रीवास्तव ने किया।