एस.ओ. विरनो का गोल-मोल उत्तर, समझ से परे

गाजीपुर-बिरनो थाना क्षेत्र के सियारामपुर चट्टी के पास मंगलवार की रात में करीब एक बजे संदिग्ध रूप से घूम रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को सौ नम्बर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने सियारामपुर नहर पर स्थित शोभनाथ यादव के होटल पर काम करने की बात बतायी। पुलिस द्वारा होटल पर जाकर मालिक से पूछने पर होटल मालिक ने दोनों को अपने होटल पर काम करने की बात से इंकार कर दिया। होटल मालिक के मुकरने पर एक युवक पुलिस को धक्का देकर अंधेरे में फरार हो गया। पकड़े गए एक युवक और उनकी बाइक को लेकर पुलिस बिरनो थाने चली गयी। बुधवार की सुबह पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे छोड़ दिया। पुलिस ने सिर्फ बाइक का चालान किया। एसओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला कोई खास नहीं है। मौके से कोई फरार नहीं हुआ है। पूछताछ में युवकों ने अपना सही परिचय दिया। जांच में दोनों बेकसूर पाये गये। इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया। बाइक उन युवकों की नहीं थी। इसलिए बाइक का चालान कर दिया गया।