ओपी के अपमान से आहत जमानियाँ के राजपूत मतदाता

गाजीपुर- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के क्षात्र संघ चुनाव से , अपने राजनीति जीवन की शुरूआत करने वाले ओमप्रकाश सिह ने पुर्व प्रधानमंत्री स्व०चन्द्रशेखर सिह के सरपरस्ति मे उत्तर प्रदेश की राजनीति मे पदार्पण किया। जूझारु तेवर के दबंग नेता ओमप्रकाश सिह ने जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह हलधर किसान के चूनाव चिन्ह पर चूनाव लडा और चुनाव जीता। ओपी सिह के प्रथम चूनाव मे स्व० शैलेन्द्र सिह,स्व०सतेन्द्र सिह ,राजेश सिह वकील, ताडी घाट के टुन्नू सिह,युवराज पुर के पुर्व प्रधान रविन्द्र सिह, मैनपुर के सियाराम सिह व लाखन सिह, अशोक सिह पप्पु , भीम सिह (एल.आई.सी.अभिकर्ता) ,दीना पहलवान , विनोद पान्डेय जैसे हजारों नवजवानो  ने अपनी जान लडा दिया था। जनता पार्टी मे जब बिघटन हुआ और मुलायम सिह यादव ने समाजवादी पार्टी का गठन किया तो ओपी सिह सपा के संस्थापक सदस्यों मे से एक थे। वर्ष 2016 के आखिरी और वर्ष 2017 के प्रथम माह ने ओपी सिह के राजनीतिक सितारों को गर्दिश मे ला दिया। कल एक वैवाहिक कार्यक्रम मे विधान सभा जमानियाँ के कई गाँव के युवा और बुजुर्ग राजपूतों से मुलाकात हुई , सभी के सभी ओपी के अपमान से काफी दुखी नजर आये।

Leave a Reply