ओवरब्रिज का न होना बना मौत का कारण 

गाजीपुर- गहमर थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम भदौरा निवासी अशोक राम भोर मे सौच के लिए रेलवे लाईन क्रास कर रहे थे और उसी समय गहमर की तरफ से आरही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट मे आगये। 19 वर्षीय अशोक का शव सुबह ग्रामिणों ने देखा तो इसकी सुचना क्षेत्रिय पुलिस को दिया। पुलिस ने लास को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदौरा के लोगों का आरोप है भदौरा रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज न होने के कारण लोगों को प्लेट फार्म नं० 1 से 2 पर जाने के लिये पैदल ही रेलवे लाईन क्रास करना पडता है। साल मे 4 से 5 मौते ओवरब्रिज न होने के कारण होती है।

2 Comments

Leave a Reply