और अब पुर्व मुख्यमंत्री 15 को नहीं 16 को तेरहवीं मे आयेंगे सेवराई

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गाजीपुर आगमन 15 फरवरी के जगह पर 16 फरवरी को होगा। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के गाजीपुर जिलाध्यक्ष डा०नन्हकू यादव ने मिडिया को दिया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार अखिलेश यादव जिस विमान से अंधऊ हवाईअड्डे पर उतरने वाले थे , उसके मानक पर यह हवाईअड्डे खरा नहीं उतर रहा था , इस कारण से कार्यक्रम मे बदलाव करना पडा। अब 16 फरवरी को सुबह 9.30 पर अखिलेश जी अंधऊ हवाईअड्डे पर उतरेंगे और सडक मार्ग से सेवराई जायेंगे।

Leave a Reply