और अब बचे विधायक निधि का क्या होगा ?

गाजीपुर – अपने अजब-गजब बयानों के कारण हमेशा चर्चा मे बने रहने वाले काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर को विधायक निधि से पहली किस्त 62 .5 लाख रुपये तथा दूसरी किस्त 82 लाख रुपये मिल चुकी है। इसके अलावा क्षेत्र के विकास के लिए पूर्वांचल विकास निधि से भी 56 लाख रुपये मिले हैं। विधायक ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि रामजी राजभर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में महेन, बद्दोपुर, चकिया, मऊरा, बाकी, नसीराबाद, नगवां, सूरवत, दरियापुर सहित 14 स्थानों पर खड़ंजा, नाली, इंटरलॉकिंग एवं आरसीसी के कार्य कराए गए हैं। जिसमें 62.5 लाख रुपये पूरे खर्च हुए हैं। विधायक निधि अभी भी 82 लाख रुपये शेष बचा हुआ है। जिसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। निधि के बचे पैसे से सड़क सहित अन्य विकास कार्य होने हैं। यह कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। देखा जाए तो अब भी क्षेत्र की टूटी सड़कें, जर्जर पेयजल व्यवस्था ,अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, नयी तहसील में सुविधाओं का अभाव आदि समस्याएं आज भी मुंह बाए खड़ी हैं। काबीना मंत्री ने इलाके को विकसित करने के लिए कोई ठोस कदम तक नहीं उठाए और न ही प्रदेश की कोई बड़ी योजना अपने क्षेत्र अथवा जनपद में ला सके

Leave a Reply