और अब बन्द हो जायेगा कोटेदारों द्वारा राशन घोटाला

गाजीपुर-सरकारी राशन डकारने वाले कोटेदारों की अब खैर नहीं होगी। जुलाई माह से पीओएस मशीन लगाकर राशन का वितरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर टेंडर फाइनल कर दिया गया है। अब आधार कार्ड की फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। शासन की मंशा है कि दो माह के भीतर इसका लाभ कार्डधारकों को दिया जाएगा। जिले में 1560 कोटेदारों के माध्यम से साढ़े पांच लाख राशनकार्ड धारकों को सस्ते दर पर राशन का वितरण किया जाता है। इन कोटेदारों पर आरोप है कि गरीबों का राशन खुले बाजार में बेचकर कोटेदार मालामाल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके बाद शासन ने यह फैसला किया कि शहर की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में प्वाईंट आफ सेल मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन प्रत्येक कोटेदारों को मिलेगी। अगूंठा लगाते ही यह जानकारी हो जाएगी कि कार्डधारक को पिछले माह कितना राशन मिला था और इस माह कितना राशन शेष है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो पाएगी। डीएसओ कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिना अंगूठा लगाए राशन नहीं मिलेगा। इसके लिए आधार कार्ड की फीडिंग चल रही है। फीडिंग का कार्य पूरा होने के बाद उसे आनलाइन कर दिया जाएगा। फिर कोटेदारों को भी मशीन संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मशीनों की खरीद शुरू की जाएगी।

Leave a Reply