और अब यहां आयोजित हुआ लोक कल्याण मेला ?

गाजीपुर-मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में आयोजित लोक कल्याण मेले के मुख्य अतिथि तहसीलदार रामाश्रय ने फीता काटकर शुभारंभ
किया। तत्पश्चात समस्त विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल/प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी ली। लोक कल्याण मेला के आयोजन पर मुख्य अतिथि तहसीलदार रामाश्रय ने अपने
सम्बोधन में कहा कि इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक सरकारी योजनओं का जनता में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो के बीच लाना तथा उनमें जागरूकता पैदा करना है। जिससे पात्र
लाभार्थियों को योजनाओं का मिल सके। लोक कल्याण मेले मे उपस्थित भाजपा नेता विनोद राय ने लोगो से कहा कि लोक कल्याण मेला का आयोजन का उद्देश्य है कि सरकार की
महत्तपूर्ण योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए महत्तपूर्ण योजनाओ को जनता में पहुचाना है। जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभ प्राप्त हो सके। तहसील स्तरीय लोक कल्याण मेला में जिला उद्योग विभाग, समाज कल्याण,
खाद्य एवं रसद, आपदा विभाग, बाल विकास, गन्ना , दुग्ध संघ वाराणसी जनपद
गाजीपुर, स्वास्थ्य विभाग,, श्रम विभाग, कृषि, बेसिक, पशुपालन, नेहरू सहायता ,सूचना विभाग के स्टाल लगाये गये थे। जिसमे प्रत्येक विभागो द्वारा अपने- अपने बिभाग की योजनाओ के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । आपदा विशेषज्ञ अशोक कुमार राय ने बताया कि मोहम्मदाबाद तहसील बाढ
प्रभावित क्षेत्र है जिसे देखते हुए शासन द्वारा विषम परिस्थितियों हेतुं लाईफ जैकेट एव लाईफ ब्वाय रिंग उपलब्ध कराया गया है । सी0डी0पी0ओ0 मोहम्मदाबाद वृन्दा मौर्या ने सबीहा बेगम की गोद भराई एवं बबीता गुप्ता का अनपरासन किया। इस अवसर पर सूचना विभाग के आमिर अंसारी, धनन्जय कुमार, रामदूलार, एवं भाजपा के नेतागण रविन्द्र नाथ राय, सत्येन्द्र नाथ राय, अशोक राय, जय राम राय आदि उपस्थित थे।
उपस्थित है।

Leave a Reply