और इस महाविद्यालय पर हो रही थी सामुहिक नकल

गाजीपुर – पुरुषोत्तम डिग्री कालेज गोविन्दपुर में चल रही परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी गई है। इस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी के. बालाजी ने परीक्षा निरस्त करने एवं कालेज की मान्यता प्रत्याहरण करने के लिए शासन को पत्र लिखा है। जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि इस केंद्र पर हो रही परीक्षा में सामूहिक नकल हो रही है। इस पर उन्होंने जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां डा. प्रदीप सिह को पिछले 24 अप्रैल को मौके पर भेज कर जांच कराई। कालेज के तीन कमरों में भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा हो रही थी। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त वाह्य परीक्षक भी मौजूद थे। परीक्षा के दौरान सी¨टग प्लान के अनुसार कोई भी परीक्षार्थी बैठे नहीं मिले। कमरों की संख्या पर्याप्त होने के बाद भी एक ही टेबल पर पांच-पांच परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा दिलाई जा रही थी। परीक्षा कक्ष के बाहर सी¨टग प्लान का कोई चार्ट प्रदर्शित नहीं था। सभी परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार बैठकर परीक्षा दे रहे थे। अधिकांश छात्रों के पास प्रैक्टिकल की बुक पाई गई, जिससे वह नकल कर रहे थे। मिलान करने पर तीन परीक्षार्थियों की कापी एक जैसी लिखी पाई गई। इसकी रिपोर्ट उन्होंने जिलाधिकारी को सौंप दी गयी।

Leave a Reply