गाजीपुर – जमानिया स्टेशन पर गुरुवार की शाम करीब 8:00 बजे 15126 आप पटना- मडूआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दिलदारनगर जीआरपी 9:00 बजे के आसपास घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठा हुआ था जेवहीं इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म के नजदीक आई ,उसी वक्त युवक जल्दी में रेल ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगा, जिससे ट्रेन की चपेट में आ जाने से उस की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक का शव रेल ट्रैक के बीचोबीच पड़ा था । मृतक की पहचान मनोज कुमार साह पुत्र नारायण शाह आयु 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 सुगा पीपर थाना पटाई जिला चंपारण के रूप में की गई।मृतक काला पेंट व ब्राउन कलर का टी शर्ट पहना था। मृतक के पिता ने बताया कि मनोज दिल्ली में काम करता था । दिलदारनगर जीआरपी प्रभारी डी पी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma