और उसने अपनी जीवन लीला खुद समाप्त कर लिया 

गाजीपुर, कोई अपनी जीवन लीला समाप्त नही करना चाहता है ,लेकिन हताशा और निराशा के कारणों से कई लोग आत्महत्या कर लेते है। सैदपुर के भाजपा ने हरिनाथ सोनकर और पुर्व चेयरमैन शीला सोनकर के 24 वर्षिय पुत्र रजत ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। परिजनों के अनुसार रजत ने बी०टी०सी०करने के बाद टी०ई०टी०की परिक्षा दिया था । रजत टी०ई०टी०की परिक्षा पास भी कर चुका था लेकिन तकनीकी कारणों से उसे रिजल्ट नही मिला था इसे लेकर रजत कुछ दिनो से अवसाद ग्रस्त था। इसी अवसाद ग्रस्तता के कारण रजत ने अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

Leave a Reply