और कहां पकडे गये बाईक और पैसों के लूटेरे
जमांनिया ( गाजीपुर ) -कुछ दिन पुर्व हुए महेवा (बेटाबर ) के पास हुये 70 हजार रूपये, बाईक और मोबाइल लूटेरों को कल जमांनिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने शहीद बाबा के मजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पकडे गये लूटेरे कंचन निषाद पुत्र स्व०इन्द्रजीत निषाद आयु 23 वर्ष , निवासी जीवपुर तथा ओमप्रकाश यादव उर्फ विधायक यादव पुत्र सरेश यादव आयु 35 वर्ष, निवासी जमांनिया कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से लूट की बाईक, मोबाईल और नकद 2000 रूपया भी बरामद किया। दुशरी तरफ जमांनिया स्टेशन चौकी इचार्ज ओंकार तिवारी ने जयप्रकाश राम नामक बाईक चोर को पकडने मे कामयाब रहे । जयप्रकाश के निशानदेही पर गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई बाईक गहमर से बरामद करने मे कामयाब हुये।