और कहां बंटा चुनाव मे चाय के जगह दुध

गाजीपुर- अब तक आपने चुनाव मे दारू बांटने के चर्चे तो अवश्य सुना होगा लेकिन हम आप को बताने जा रहे है कि कहां चाय के जगह उम्मीदवार ने मतदाताओं सहित आम लोगो को गर्म दुध की गिलास से स्वागत किया। आज गाजीपुर मे सिविल बार के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। महासचिव पद के प्रत्याशी नवीन कुमार राय ने एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए। नवीन राय ने मतदाताओं सहित आमा लोगो को गर्म दुध के गिलास से स्वागत किया।

Leave a Reply