और कौन -कौन हुआ लाईन हाजिर ?

गाजीपुर- गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा इस समय पुरे तेवर में चल रहे हैं । आम जनता से लगातार मिल रही ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायतें , सुनते-सुनते पुलिस अधीक्षक गाजीपुर का कान पक गया था। अवैध वसूली की शिकायतों से आजिज पुलिस कप्तान गाजीपुर ने, रजागंज पुलिस चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह और चौकी पर तैनात सिपाही रामनरेश यादव ,सत्यपाल कनौजिया, मुंशीलाल तथा गहमर थाने पर तैनात सिपाही जितेंद्र , विपिन सिंह ,सुरेश कुमार, उदयवीर को लाइन हाजिर कर दिया। ध्यान देने योग्य बात यह है कि , शनिवार को दो का निलंबन और 10 लाइन हाजिर हुए थे । इसके पश्चात कल 7 लाइन हाजिर हो गए । पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है कि अब अगली बारी किसकी है ?

Leave a Reply