और जब पुर्व विधायक डाँ०राजकुमार सिह गौतम के गाडीयों को रोका करण्डा पुलिस ने
गाजीपुर-जब से भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश मे आदर्श निर्वाचन आचार संहिता लागू हुई है उत्तर प्रदेश की पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। कल भाजपा के स्वर्गीय नेता गजराज सिह की तेरहवी से , बरहट गाँव से पुर्व विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम के प्रतिनिधि शुनील कुमार दुबे अपने साथियों गिरिश सिह उर्फ बिट्टू , सूरज प्रताप सिह,शिवजी सिह तथा उत्तम सिह के साथ गाजीपुर वापस लौट रहे थे कि चोचकपुर स्थित धरम्मरपुर तिराहे पर करण्डा पुलिस ने गाडीयों को रुकने के लिये अनेकों टार्च की रोशनीयो से रुकने का इसारा किया। गाडियों के तलाशी मे कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिलने पर करण्ड पुलिस हाँथ मलते रह गयी।